द्रंग में बारिश का कहर - ताल गहर की पहाड़ी से रिसाव, बार-बार बाधित हो रहा मंडी-पठानकोट एनएच
पधर, 1 सितंबर (कृष्ण भोज) - द्रंग क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह भूस्खलन और पानी का रिसाव लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। उरला के समीप ताल गहर की पहाड़ी से लगातार पानी रिस रहा है। बीच-बीच में मलबा आने से मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है।
रविवार रात करीब 12 बजे शिमला से पालमपुर जा रही निगम की बस दलदल में फंस गई। गनीमत रही कि स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह, थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर और दमकल चौकी पधर की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद बस को बाहर निकाला गया। हालांकि करीब तीन घंटे तक यातायात सुचारू रहा, लेकिन पहाड़ी से दोबारा गाद व मलबा आने से एनएच फिर बंद हो गया।
एनएचएआई की मशीनरी राहत कार्य में जुटी है, मगर कीचड़युक्त गाद हटाने में समय लग रहा है।
फिलहाल, मंडी-पठानकोट एनएच उरला के पास सोमवार सुबह 9 बजे बहाल कर दिया गया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते किसी भी वक्त फिर बंद होने का खतरा बना हुआ है।
उधर, घटासनी-बरोट राजमार्ग भी बोचिंग स्थित गुराहला के पास सड़क धंसने से पूरी तरह बंद हो गया है। छोटे-बड़े सभी वाहन ठप होने से बरोट क्षेत्र सहित कांगड़ा जिले के छोटा व बड़ा भंगाल का सड़क संपर्क कट गया है। इससे लोगों की दिक़्क़तें और बढ़ गई हैं।
स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग और प्रशासन से प्रभावित मार्गों को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि आवश्यक सेवाओं और दैनिक जरूरतों के लिए आवाजाही बहाल हो सके।
मंडी ज़िला में भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किए जाने बाद जिला के सभी स्कूल-कालेज और आईटीआई आज बंद किए गए हैं।