स्नोर घाटी में भी आसमानी बिजली का कहर, 10 बकरियों की मौत, कई घायल
द्रंग , 29 अगस्त - द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पराशर घाटी के साथ साथ स्नोर घाटी में आसमानी बिजली ने भारी तबाही मचाई है। जानकारी के अनुसार तुंगा माता मंदिर के समीप जंगल में भेड़पालक टेक सिंह की 10 बकरियां बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मर गईं, जबकि दर्जनों बकरियों के घायल होने की सूचना है। अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा से भेड़पालक परिवार को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। भेड़ पालक टेक सिंह ग्राम पंचायत पाली के शरण गांव का रहने वाला है।
पूर्व विधायक द्रंग जवाहर ठाकुर ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि टेक सिंह का परिवार आजीविका के लिए पूरी तरह पशुपालन पर निर्भर है और ऐसे में यह घटना उनके लिए असहनीय है। ठाकुर ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को शीघ्र राहत और मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।