पहाड़ी दरकने से सड़क मार्ग बंद
पधर, 28 अगस्त (कृष्ण भोज)- मंडी–कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पंडोह कैंची मोड़ के अलावा औट के समीप बनाला में भी बुधवार रात अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक जाने से सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है। घटना में अब तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
#पहाड़ी दरकने से सड़क मार्ग बंद