फतेहगढ़ चूड़ियां :सक्की नाला पार कर बाढ़ के पानी ने दर्जनों गाँवों को अपनी चपेट में ले लिया है, हालात फ़िलहाल बेकाबू
फतेहगढ़ चूड़ियां, 28 अगस्त-(अवतार सिंह रंधावा)-पिछले तीन दिनों से रावी के पानी ने पूरे सीमावर्ती इलाके में भारी तबाही मचाई है। लोग अभी भी अपने घरों और शिविरों की छतों पर बैठकर राहत की उम्मीद कर रहे हैं। बेशक आज बारिश थम गई है, लेकिन गर्मी और उमस काफ़ी बढ़ गई है, जिससे बाढ़ में फंसे लोग और भी बेहाल हो रहे हैं। कुछ लोग जो किसी तरह बाढ़ के पानी से निकलकर सड़कों पर आ गए हैं, वे अपने शिविरों की छतों पर बैठकर अपने परिजनों को बाहर निकालने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पानी की गति में कोई बदलाव नहीं आया है और पानी तेज़ी से सक्की नाला पार कर डेरा बाबा नानक से फतेहगढ़ की ओर बढ़ रहा है। फतेहगढ़ चूड़ियां से डेरा बाबा नानक जाने वाला रास्ता गाँव निक्की निकोसरा और रामपुर के पास घटते पानी में डूब गया है। अगर जलस्तर और बढ़ा तो निकोसरा से आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा। कल शाम से बाढ़ का पानी अब तक निकोसरा, शाहपुर, कठियाला, पट्टी तलवंडी, हरदोरवाल, तरपल्ला, लुहारा वाली, कोटमौलवी, पबराली कला और पबराली खुर्द समेत कई इलाकों को अपनी चपेट में ले चुका है और आगे भी बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर डटे लोगों की मांग है कि प्रशासन अभी तक उनके परिजनों की सुरक्षा नहीं कर पाया है, उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द उनकी मदद की जाए और उनके प्रियजनों को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला जाए।