उपायुक्त कपूरथला ने जलस्तर को देखते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की
सुल्तानपुर लोधी, (कपूरथला), 28 अगस्त (जगमोहन सिंह थिंद) – पौंग बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण व्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए उपायुक्त कपूरथला अमित कुमार पंचाल ने व्यास नदी के आसपास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मंड बाऊपुर इलाके में एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं, जो पानी से घिरे लोगों तक लगातार पहुँच रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविरों की अच्छी व्यवस्था की गई है।
#उपायुक्त कपूरथला ने जलस्तर को देखते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की