फिरोजपुर 6 किलो हेरोइन की बड़ी खेप बरामद
फिरोजपुर, 28 अगस्त (गुरिंदर सिंह) सतलुज नदी में आई बाढ़ के बावजूद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन के साथ 6 किलो हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। बीएसएफ प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस के सहयोग से फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ के जवानों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान फिरोजपुर के गांव जे.के. सिंह वाला से एक हेक्साकॉप्टर बरामद किया गया जिसमें एक बड़ा पैकेट मिला, जिसे खोलने पर उसमें से हेरोइन के 12 छोटे पैकेट (कुल वजन 6.086 किलोग्राम) बरामद हुए।
#फिरोजपुर