युद्ध विराम की खबर मिलने पर फिरोजपुर के निवासियों ने ली राहत की सांस 

फिरोजपुर, 10 मई (राकेश चावला, कुलबीर सिंह सोढी) - पाकिस्तान सीमा से पांच किलोमीटर अंदर बसे फिरोजपुर वासियों ने संघर्ष विराम की सूचना मिलने के बाद राहत की सांस ली है। शुक्रवार रात को हुई ड्रोन गतिविधियों से भयभीत होकर फिरोजपुर के कुछ लोग पलायन कर गए थे, वहीं अब लोगों ने फिरोजपुर छोड़ने का मन बदल लिया है तथा भारतीय सेना के प्रति अपनी गर्व की भावना व्यक्ति की है ।

#युद्ध विराम
# फिरोजपुर