फिरोजपुर मैं हुआ ब्लैकआउट
फिरोजपुर 10 मई ( राकेश चावला, कुलबीर सिंह सोढ़ी) - भारत-पाकिस्तान बीच युद्धविराम की सूचना के उपरांत जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम की उल्लंगना करते हुए फायरिंग करने की सूचना मिलते ही फिरोजपुर में रात 8:45 पर ब्लैकआउट कर दया गया है जिला प्रशासन द्वारा लोगों को घरों के अंदर रहने और लाइट बंद रखने की हिदायते जारी की गई हैं। इस सूचना से लोगों में फिर सहम का माहौल पाया जा रहा हे।
#फिरोजपुर मैं हुआ ब्लैकआउट