DC हमीरपुर ने शिक्षा सचिव को लिखा पत्र, छात्रों के साथ शिक्षकों को भी दो छुट्टी 

हमीरपुर, 25 अगस्त (सुशील)- भारी बरसात के चलते प्रदेश भर के स्कूली छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए और किसी भी आपदा से बचने के लिए संबंधित जिलों के डीसी द्वारा विशेष परिस्थिति में स्कूली अवकाश घोषित किया जा रहा है किसी कड़ी में सोमवार को भी भारी बारिश के चलते कई जिलों में डीसी द्वारा अवकाश घोषित किया गया है लेकिन अकेले स्टूडेंट्स को ही यह अवकाश दिया जा रहा है टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को शिक्षा विभाग द्वारा जो नियम बनाया गया है उसके तहत स्कूल आने को कहा जा रहा है ऐसे में एक अलग स्थिति प्रदेश में खड़ी हो गई है इसी समस्या को देखते हुए हमीरपुर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शिक्षा विभाग के सचिव को एक पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि बच्चों के साथ-साथ टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को भी छुट्टी दी जाए क्योंकि सबसे ज्यादा समस्या महिला स्टाफ को आती है जिन्हें आने-जाने में काफी दिक्कत होती है इस नियम पर पुनर्विचार करने का डीसी ने शिक्षा सचिव से आग्रह किया है शिक्षा विभाग द्वारा इस बाबत जो निर्देश जारी किए गए हैं उसमें सिर्फ स्कूली स्टूडेंट्स को ही छुट्टी देने का प्रावधान किया गया है और उसमें कहा गया है कि जब भी संबंधित जिले के डीसी विशेष परिस्थिति में छुट्टी घोषित करें तो उसमें टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल आने को कहा जाए उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा इस दिन विशेष टास्क दिए गए हैं जिसे वह स्कूल आकर पूरा करें लेकिन अब एक नई बहस भी छेड़ रही है कि जब स्कूल ही पूरी तरह से बंद होगा बच्चे ही नहीं होंगे तो शिक्षक भी स्कूल आकर क्या करेंगे और ऐसा क्या टास्क उन्हें दिया गया है जिसे उन्हें भारी बरसात में भी आकर पूरा करना पड़ेगा।
हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ही लेना है। स्कूल में अगर छुट्टी होती है तो इस नियम को बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और गैर शिक्षकों पर भी लागू किया जाए

#DC हमीरपुर ने शिक्षा सचिव को लिखा पत्र
# छात्रों के साथ शिक्षकों को भी दो छुट्टी