गणेश चतुर्थी पर तमिलनाडु के प्राचीन रॉक कट मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

 

शिवगंगा,, 26 अगस्त - तमिलनाडु, 27 अगस्त, 2025, एएनआई: आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में तमिलनाडु के शिवगंगा में स्थित प्राचीन रॉक कट मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान गणेश के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं.  सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं.

#गणेश चतुर्थी