वाराणसी में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर, गणेश प्रतिमाओं की बढ़ी डिमांड
वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 26 अगस्त - वाराणसी में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां गणेश प्रतिमाओं की बिक्री तेजी से हो रही है। वाराणसी में इस बार गणेश मूर्ति की डिमांड बढ़ी है। वाराणसी में मूर्ति के खपत को देखते हुए बंगाल से कारीगर कई महीने पहले ही आ गए थे और विभिन्न प्रकार की मूर्तियों को बनाकर अब फाइनल स्टेज में तैयार कर दिए हैं। बंगाल के कारीगर वाराणसी में आकर ना सिर्फ गणेश की मूर्ति बनाते हैं बल्कि विभिन्न त्योहारों पर बनने वाली मूर्तियों को भी तैयार करते हैं। लेकिन खास बात यह है कि इस बार गणेश उत्सव की धूम काफी है जिसकी वजह से गणेश मूर्तियों की बिक्री में इजाफा हुआ है। इसलिए कहा जा रहा है कि इस बार मूर्ति बनाने वालों पर भी गणपति की कृपा है।