वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के पार, घरों में घुसा पानी, NDRF राहत कार्य में जुटी
वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 7 अगस्त - उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे स्थिति गंभीर हो गई है। गंगा का पानी सड़कों तक पहुंच गया है और रिहायशी इलाकों में घुस चुका है। कई घरों में पानी भर गया है, जिससे लोग घरों में फंसे हुए हैं और बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हालात को देखते हुए NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। लोगों को राहत सामग्री भी दी जा रही है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
#वाराणसी
# गंगा
# जलस्तर
# NDRF