उत्तरकाशी आपदा के बाद लापता केरल के 28 पर्यटक सुरक्षित

देहरादून, 7 अगस्त - उत्तराखंड में जल आपदा के कारण लापता केरल के 28 पर्यटकों का एक समूह सुरक्षित है। परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। पर्यटक समूह में शामिल कोच्चि निवासी एक दंपती के रिश्तेदार अंबिली एन नायर ने संवाददाताओं से कहा कि रक्षा सूत्रों ने उन्हें बताया है कि सभी 28 पर्यटक सुरक्षित हैं। नायर ने कहा, “रक्षा सूत्रों से हमें जो नवीनतम जानकारी मिली है, उसके अनुसार वे सुरक्षित हैं, लेकिन अभी भी बस में फंसे हुए हैं और कहीं नहीं जा सकते। उनमें से अधिकांश की उम्र 55 साल से अधिक है। यहां तक कि सेना के जवान भी उस स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जहां उनकी बस फंसी हुई है। नायर के मुताबिक, उत्तराखंड के मलयालम समाजम ने भी पुष्टि की है कि पर्यटक सुरक्षित हैं, लेकिन फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि समूह में शामिल 28 व्यक्तियों में से 20 महाराष्ट्र में बस गए हैं, जबकि बाकी आठ केरल के विभिन्न ज़िलों में रहते हैं।

#उत्तरकाशी
# केरल