उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटा, 4 लोगों की मौत
देहरादून, 5 अगस्त- उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश जारी है। आज उत्तरकाशी ज़िले के धारली में खीर गंगा में बादल फटने से पूरा गाँव बाढ़ और मलबे में घिर गया। सेना के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर भेजी गई हैं।
ज़िलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि धारली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। बाढ़ का पानी गांव में पहुंचते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धारली बाज़ार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल और दुकानें तबाह हो गई हैं। सेना और अन्य सुरक्षा बलों की एक टीम भटवारी के लिए रवाना हो गई है।
#उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटा
# 4 लोगों की मौत