पिछली सरकार ने सारे इतिहास को तोड़-मरोड़कर किया पेश - परवेश वर्मा
नई दिल्ली, 5 अगस्त - दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने सारे इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया। मुख्यमंत्री (पूर्व)अरविंद केजरीवाल को किसी कर्मचारी ने बोल दिया होगा कि यहां पर फांसी घर था, तो उन्होंने बिना इतिहास को जाने, बिना कोई जांच करवाए, सीधा ही इस पर इतने पैसे खर्च कर दिए और इस जगह को फांसी घर का नाम दे दिया। जब स्पीकर महोदय ने इसकी जांच करवाई तो पता चला कि यहां पर कोई फांसी घर नहीं था। जब यहां पर ये इमारत बन रही थी तब ये जगह यहां की लिफ्ट थी। अरविंद केजरीवाल ने इतने बड़े इतिहास को तोड़-मरोड़कर रख दिया। आज विधानसभा सत्र के दौरान सारी बातें रखी गई। हमें जो फोटो, मैप और दस्तावेज मिले हैं उससे यह साबित होता है कि यहां पर कोई फांसी घर नहीं था। यहां पर केवल एक ऐसी लिफ्ट थी जिससे सामान ऊपर-नीचे आया-जाया करता था। हम यहां से इस फांसी घर को हटाएंगे और जो इसका असल रूप था, जो इसकी सच्चाई थी उसे यहां पर पेश किया जाएगा।