प्रदेश में अत्यधिक बरसात के कारण 21 जनपद हुए बाढ़ से प्रभावित 

औरैया (उत्तर प्रदेश), 5 अगस्त - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10-12 दिनों में अत्यधिक बरसात के कारण यमुना और उसकी सहायक नदियों में काफी बाढ़ आई है। औरेया जनपद में जल का स्तर खतरे के निशान यानी 113 मीटर से 117 मीटर को भी पार कर चुका है। प्रदेश में वर्तमान में अत्यधिक बरसात के कारण 21 जनपद बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इन सभी जनपदों में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों के लिए NDRF, SDRF और PAC की यूनिट को तैनात किया गया है। खासतौर पर वहां पर बाढ़ राहत कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए NDRF की 16 टीमों को, SDRF की 18 टीमों को, PAC की भी अलग-अलग टीमें अलग-अलग जनपदों में तैनात की गई हैं और प्रदेश सरकार ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जनपदों में कैंप करने और राहत कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जो पीड़ित अपने घरों से बाहर रहने के लिए मजबूर हैं उनके लिए शरणागत शिविर बनाए गए हैं जहां पर उनके लिए भोजन, दवा और पेय जल की व्यवस्था की गई है। जो लोग अपने गांवों में, अपने घरों में रह सकते हैं, उन क्षेत्रों में भी उनके गांव की सुरक्षा के साथ-साथ बड़ी नौकाओं की व्यवस्था और हर प्रकार की सुविधा देने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। दुर्भाग्य से जिस परिवार में जनहानि हुई है उन्हें आपदा राहत निधि से 4 लाख रुपये की सहायता, जिनके आवास नष्ट हुए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना में एक आवास की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

#प्रदेश में अत्यधिक बरसात के कारण 21 जनपद हुए बाढ़ से प्रभावित