लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है - उत्तरकाशी एस.पी. सरिता डोभाल

चमोली (उत्तराखंड), 5 अगस्त - बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-58) पर पागलनाला और भनेरपानी के पास मलबा आने से सड़क बंद हो गई है। मलबा हटाने और सड़क को सुचारू करने का काम जारी है। चमोली पुलिस ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद बचाव कार्य जारी है।

उत्तरकाशी एसपी सरिता डोभाल ने बताया कि लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और भारतीय सेना की राजपूत राइफल्स के जवान मौके पर मौजूद हैं क्योंकि रास्ते में एक और भूस्खलन की घटना हुई है। हमारी कुछ टीमें वहां फंसी हुई हैं।

#लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है - उत्तरकाशी एस.पी. सरिता डोभाल