अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बादल फटने की घटना पर बात की

नई दिल्ली, 5 अगस्त- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से धारली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान के बारे में बात की है। उन्होंने आईटीबीपी और एनडीआरएफ दोनों टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही, भारत-तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी) की 16 सदस्यीय टीम बचाव कार्यों में सहायता के लिए उत्तराखंड में बादल फटने वाली जगह पर पहुंच गई है।
 

#अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बादल फटने की घटना पर बात की