कुलगाम में ‘Operation Akhal’ का सातवां दिन, एक आतंकी ढेर 

कुलगाम (जम्मू-कश्मीर), 7 अगस्त - जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान लगातार सातवें दिन भी जारी है। अब तक की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया है।
दरअसल दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षा बलों ने अपना अभियान जारी रखा। इससे पहले 2 अगस्त को सुरक्षा बलों ने रात भर चली मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया था। SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF इस अभियान को अंजाम दे रही है। 

#कुलगाम
# Operation Akhal