चिनाब में तेज़ बहाव, बगलीहार डैम से छोड़ा गया पानी

रामबन, 31 जुलाई - जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी बारिश के बाद बगलीहार डैम के गेट खोल दिए गए हैं। प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे चिनाब और रावी नदी समेत उनकी सहायक नदियों के किनारों से दूर रहें। पानी का बहाव तेज़ है, सतर्क रहना ज़रूरी है।
 

#चिनाब
# बगलीहार डैम