हरियाणा मंत्री अनिल विज ने 2008 मालेगांव विस्फोट मामले पर दिया बयान
चंडीगढ़, 1 अगस्त - हरियाणा मंत्री अनिल विज ने 2008 मालेगांव विस्फोट मामले पर कहा, "2008 मालेगांव में विस्फोट हुआ था उसे कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का नाम दिया और हिंदुस्तान में भगवा आतंकवाद नहीं होता है जबकि भगवा आर्शीवाद होता है। इन्होंने हमेशा हमारी संस्कृति, पूजनीय स्थल, पूजनीय स्थान पाकिस्तान को खुश करने के लिए हमेशा इन्होंने हमारा अपमान किया है। हिंदू समाज का जो बहुमत समाज है उसका इन्होंने हमेशा अपमान किया है। कांग्रेस ने हमेशा पाकिस्तान का पक्ष रखा है अभी जो सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हुई है उसमें किसी ने हिंदुस्तान का पक्ष नहीं रखा। भगवा से इन्हें इतना एतराज है तो इनको दिन को सोना चाहिए रात को जागना चाहिए क्योंकि सूरज जब निकलता है तो वो भगवा रंग का होता है।