मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे 

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 1 अगस्त - प्रयागराज मंडल के कानपुर-टूंडला सेक्शन पर शाम 4.20 बजे 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मरम्मत का काम जारी है। कानपुर के रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, "15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस जब कानपुर से निकलकर भाऊपुर स्टेशन पर प्रवेश कर रही थी, तभी इंजन के छठे और सातवें डिब्बे के पटरी से उतरने की सूचना मिली। ट्रेन की गति धीमी थी इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तुरंत हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। चाव और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। 
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने कहा, "दुर्घटना का कारण बताना मुश्किल है। पूरी जांच होगी, उसके बाद ही पता चलेगा। कोई हताहत नहीं हुआ है। दो डिब्बे पटरी से उतर गए। 

#मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस
# पटरी से उतरे