आगरा धर्मांतरण मामला: पुलिस ने 10 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
उत्तर प्रदेश, 29 जुलाई - पुलिस ने सगी बहनों के धर्मांतरण मामले में मंगलवार की दोपहर पकड़े गए 10 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इनकी 10 दिन की रिमांड खत्म हो चुकी थी। सीजेएम ने 6 आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस ने गैंग की हेड गर्ल आयशा सहित 4 आरोपियों की कस्टडी रिमांड बढ़ाने की अर्जी दी। इस पर कोर्ट ने इनकी 4 दिन की रिमांड बढ़ाने की मंजूरी दे दी।
अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें धर्मांतरण गैंग के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान, गैंग की हेड गर्ल आयशा, आगरा के रहमान कुरैशी, पीयूष उर्फ मोहम्मद अली और शेखर राय उर्फ अली को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि इसके जरिए कई चौंकाने वाले राज सामने आ सकते हैं।
#पुलिस
# कोर्ट