सीएम योगी ने उत्तराखंड के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में हुई मौ.तों पर किया शोक व्यक्त
लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 27 जुलाई- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। माँ मनसा देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को मोक्ष मिले, शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति मिले और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई, जहाँ भारी भीड़ जमा थी। इससे पहले, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दिए और मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने हरिद्वार मंदिर में हुई भगदड़ को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कहा कि राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है।