प्रयागराज में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 25 जुलाई - कुछ ही घंटों की बारिश में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कई हिस्सों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। रेलवे स्टेशन के बाहर हो या शहर की मुख्य सड़कें — हर जगह पानी लबालब भर गया है। यह स्थिति नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल रही है और शहर की अव्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है। जलभराव के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस समाधान नजर नहीं आ रहा है।
#प्रयागराज
# बारिश
# नगर निगम
# जलभराव