Ladakh में 26वें Kargil Vijay Diwas पर निकाली गई पदयात्रा, पहाड़ियों पर गूंजा ‘वंदे मातरम’
द्रास (लद्दाख), 26 जुलाई - लद्दाख के द्रास में 26वें कारगिल विजय दिवस पर पदयात्रा का आयोजन किया गया है। हर तरफ तिरंगे लहरा रहे हैं। हवा में देशभक्ति की खुशबू आ रही है और सभी पूरे उत्साह के साथ कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं।
बता दें कि हर साल 26 जुलाई को भारत में 'कारगिल विजय दिवस' बड़े गर्व और सम्मान के साथ मनाया जाता है। यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि भारत की सैन्य शक्ति, जवानों की बहादुरी और देशभक्ति का प्रतीक है। इसी कड़ी में आज कारगिल की ऊंचाई वाली बर्फीली पहाड़ियों पर पदयात्रा निकाली जा रही है।
#Ladakh
# Kargil Vijay Diwas