मेक इन इंडिया और मिशन मैन्यूफैक्चरिंग पर जोर दे रही है भारत सरकार - प्रधानमंत्री मोदी
तमिलनाडु, 26 जुलाई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत सरकार मेक इन इंडिया और मिशन मैन्यूफैक्चरिंग पर बहुत जोर दे रही है। आप सभी ने अभी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत देखी है। आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने में मेड इन इंडिया हथियारों की बड़ी भूमिका रही है। भारत में बने हथियार आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ाए हुए हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हमने तमिलनाडु के लोगों को दो प्रमुख सड़क परियोजनाएं भी समर्पित की हैं। लगभग 2,500 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये सड़कें, दो प्रमुख विकास क्षेत्रों को चेन्नई से जोड़ने वाली हैं। थूथुकुडी बंदरगाह की कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर हुई है। यह इस पूरे क्षेत्र की जीवन-यापन की सुगमता को बढ़ाएगी और व्यापार और रोजगार के नए रास्ते भी खोलेगी।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचा और ऊर्जा किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ हैं। पिछले 11 वर्षों में बुनियादी ढांचे और ऊर्जा पर हमारा ध्यान यह दर्शाता है कि तमिलनाडु का विकास हमारे लिए कितनी बड़ी प्राथमिकता है। आज की सभी परियोजनाएं थूथुकुडी और तमिलनाडु को कनेक्टिविटी, स्वच्छ ऊर्जा और नए अवसरों का केंद्र भी बनाएंगी।