लखनऊ: यूपीपीएससी की परीक्षा आज, परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का पहुंचना जारी
लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 27 जुलाई - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी की यूपीपीएससी की परीक्षा आज है। ऐसे में यूपीपीएससी की परीक्षा को लेकर लखनऊ में प्रशासन की तरफ से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यह परीक्षा आज प्रदेश के कई केंद्रों पर आयोजित हो रही है। ऐसे में यूपीपीएससी की परीक्षा को लेकर छात्रों का परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जारी है। परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि यह परीक्षा अब डेढ़ साल बाद होने जा रही है और इस दौरान परीक्षा की पारदर्शिता व निगरानी के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए।
#लखनऊ
# यूपीपीएससी
# परीक्षा केंद्रों
# छात्रों