राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि पर किया शोक व्यक्त 

नई दिल्ली, 27 जुलाई - रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पुलिस और चिकित्सा दल मौके पर मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नरेंद्र मोदी के हवाले से कहा, "उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से मैं बहुत दुखी हूँ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है।"

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए X पर लिखा, "हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर जाते समय मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ। मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।"

#राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि पर किया शोक व्यक्त