बीजापुर में इनामी माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
बीजापुर, 27 जुलाई- छत्तीसगढ़ के बीजापुर के दक्षिण-पश्चिम सीमावर्ती जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों समेत 17 लाख रुपये के इनामी चार माओवादियों को मार गिराया। मारे गए माओवादी दक्षिणी उप-क्षेत्रीय ब्यूरो से संबद्ध एसीएम स्तर के कमांडर थे।
मौके से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। बीजापुर के एसपी जतिंदर यादव ने बताया कि बासागुड़ा और गंगालूर थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई, जिसमें चार माओवादी मारे गए।
#बीजापुर में इनामी माओवादी ढेर
# भारी मात्रा में हथियार बरामद