LSG vs RCB IPL 2025: क्वालिफायर-1 में आरसीबी की एंट्री, लखनऊ को 6 विकेट से हराया

लखनऊ, 27 मई - आज आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ में खेला गया है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। विराट कोहली की अर्धशतकीय और जितेश शर्मा तथा मयंक अग्रवाल की शतकीय साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी क्वालिफायर-1 में पहुंच गई। अब उसका सामना 29 मई को पंजाब किंग्स से मुल्लांपुर में होगा। मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए लीग चरण के आखिरी मुकाबले में लखनऊ ने ऋषभ पंत की शतकीय पारी के दम पर तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर 230 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। लखनऊ के लिए विलियम ओरुर्के ने दो विकेट झटके जबकि आकाश सिंह और आवेश खान ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

#LSG vs RCB IPL 2025: क्वालिफायर-1 में आरसीबी की एंट्री
# लखनऊ को 6 विकेट से हराया