लखनऊ में भारी बारिश के बाद कुछ इलाकों में बाढ जैसे हालात
लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 12 जुलाई - उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश अब कहर बनकर सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में हालात बेकाबू हो गए हैं। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पॉश इलाकों की सोसाइटियों में भी पानी भर गया है, जिससे स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं। लगातार कई घंटों से जमा पानी के कारण अब उसमें से बदबू भी आने लगी है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ रहे हैं। नगर निगम की लापरवाही और विकास कार्यों की पोल खुलती नजर आ रही है। लोग प्रशासन से तत्काल राहत की मांग कर रहे हैं लेकिन मदद के इंतजार में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
#लखनऊ
# भारी बारिश