Neemuch में बेटियों के सपनों के मिली नई उड़ान, ‘सशक्त वाहिनी अभियान’ की हुई शुरुआत

नीमच (मध्य प्रदेश), 12 जुलाई - मध्य प्रदेश के नीमच में प्रशासन बेटियों के सपनों को उड़ान देने का काम करेगा। इसको लेकर नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने महिला बाल विकास के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर सशक्त वाहिनी अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में नीमच जिले की बेटियों के लिए पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ सहित सेना में भर्ती के लिए ट्रेनिंग शुरू करवाई गई, जहां पहले नीमच पुलिस लाइन में 2 घंटे लिखित परीक्षा की तैयारी चली, उसके बाद में दो महिला ट्रेनर द्वारा छात्राओं को फिजिकल की तैयारी करवाई गई।

#Neemuch
# बेटियों
# सशक्त वाहिनी अभियान