SGPC हमारे पूरे देश का एक महान संगठन है - बीबी जागीर कौर
चंडीगढ़, 12 जुलाई - बीबी जागीर कौर ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसजीपीसी हमारे पूरे देश का एक महान संगठन है। यह हमारे बुजुर्गों के खून से जन्मा है, इसे सिख पार्लियामेंट कहा जाता है। सिख पार्लियामेंट का यह कर्तव्य है कि देश में कोई भी दुविधा उत्पन्न होने पर उसका समाधान निकाले।
#SGPC हमारे पूरे देश का एक महान संगठन है - बीबी जागीर कौर