सुधार की आवश्यकता है:हरीश रावत


नई दिल्ली, 12 जुलाई -  कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई के बयान पर कहा, "सुधार की आवश्यकता है... यह जिम्मेदारी कॉलेजियम सिस्टम को लेनी चाहिए... किस तरह के सुधार की जरूरत है, यदि यह बात स्पष्ट हो तो फिर सुधार की बात संसद कर सकती है... हालांकि सरकार जिस तरह से सुधार करना चाहती है उससे तो धीरे-धीरे न्यायपालिका भी बंदी बन जाएगी जो आज दूसरी संस्थाओं के साथ हो रहा है। इसलिए हम इस सुधार शब्द से आशंकित हैं और हम चाहते हैं कि जो भी इसका परिणाम निकले केवल न्यायालय के स्तर पर ही निकलना चाहिए।"

#हरीश रावत