राहुल फोबिया से गस्त हो गई है भाजपा - हरीश रावत

हरिद्वार (उत्तराखंड), कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की आदत है वह राहुल फोबिया से गस्त हो गए हैं। उनके नेता, कार्यकर्ता और प्रवक्तागण राहुल गांधी से घबराए हुए हैं। एक बात समझ नहीं आ रही है कि पीएम मोदी विदेश यात्रा पर जाए तो वह राष्ट्रहित है लेकिन विपक्ष के नेता अगर विदेश यात्रा पर तो उस समय भाजपा को अपत्ति हो जाती है और वे कई सवाल करते है। ये विरोधाभाष कैसा है इसका जवाब BJP को देना चाहिए।

#राहुल फोबिया से गस्त हो गई है भाजपा - हरीश रावत