मोटरसाइकिल सवार दो युवकों चौक में फेंका युवती का शव
लुधियाना, 9 जुलाई (परमिंदर सिंह आहूजा) – मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने स्थानीय आरती चौक पर दिनदहाड़े एक युवती का शव बोरे में भरकर फेंक दिया और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर दो युवक मोटरसाइकिल पर आरती चौक पर आए और वहां एक बोरा फेंक दिया। जब पास में ही रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति ने उनसे बोरे के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि बोरे में खराब आम हैं।
शक होने पर उन्होंने मोटरसाइकिल सवार उक्त युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बोरा खोलकर देखा तो उसमें एक युवती का शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#मोटरसाइकिल