न्यू वेयरवेल के संचालक संजय वर्मा  पंचतत्व में विलीन


अबोहर, (फाजिल्का), 8 जुलाई (संदीप सोखल) : फाजिल्का के अबोहर स्थित न्यू वेयरवेल के संचालक संजय वर्मा का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, अबोहर विधायक संदीप जाखड़, पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह घुबाया, प्रकाश सिंह भट्टी व महेंद्र रिणवां, आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज अरुण नारंग, अकाली नेता वरदेव सिंह नोनी मान आदि मौजूद थे। अंतिम संस्कार के दौरान संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा ने कहा कि मैं मोदी सरकार से जवाब मांगता हूं कि वह गैंगस्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। उन्हें देशभर में पनाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इतना टैक्स देने के बाद भी देश में व्यापारियों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है।

उन्होंने सभी राजनेताओं से मांग की कि उन्हें न्याय दिया जाए, ताकि उनके भाई की आत्मा को शांति मिल सके। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग ने आम आदमी पार्टी और भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों सरकारें गैंगस्टर राज को खत्म करने में पूरी तरह विफल रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में गैंगवार की बढ़ती घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान जिम्मेदार हैं और उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी विदेश जाकर बड़े नेताओं के संपर्क में रहते हैं तो वह अमेरिका और कनाडा में छिपे बड़े गैंगस्टरों के प्रत्यर्पण की मांग क्यों नहीं करते और उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते। बता दें कि पिछले दिनों अबोहर में बड़े कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

# पंचतत्व में विलीन