तालाब में डूबने से चचेरे भाइयों की मौत, गांव में शोक की लहर

तपा मंडी, 7 जुलाई (कुलतार सिंह तपा) - नज़दीकी गांव दराका में तालाब में डूबने से चचेरे भाइयों की दुखद मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। इसका पता चलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार एससी परिवारों से संबंधित दो बच्चे लवप्रीत सिंह (6) पुत्र सतनाम सिंह और नवजोत सिंह (7) पुत्र काला सिंह निवासी दराका जो चचेरे भाई थे, रोजाना की तरह गांव के तालाब के पास खेल रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वे तालाब में गिर गए। जैसे ही पता चला कि वे तालाब में गिर गए हैं तो पास में खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो तुरंत बड़ी संख्या में परिवार के सदस्य और गांववासी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। उन बच्चों को तुरंत तपा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

#तालाब में डूबने से चचेरे भाइयों की मौत
# गांव में शोक की लहर