7 जुलाई तक 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 36.47% ने फॉर्म जमा किए - चुनाव आयोग

नई दिल्ली, 7 जुलाई - भारत निर्वाचन आयोग के 24 जून 2025 के आदेश के तहत बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य चलाया जा रहा है। निर्देशों के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को जारी होने वाली मतदाता सूची के प्रारूप में उन लोगों के नाम शामिल किए जाएंगे, जिनके गणना फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। मतदाताओं के सक्रिय सहयोग से यह कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सोमवार शाम 6 बजे तक 2,87,98,460 गणना फॉर्म यानी 24 जून 2025 तक नामांकित बिहार के कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं में से 36.47 प्रतिशत फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे यानी कल शाम 6 बजे से अब तक 1,18,49,252 गणना फॉर्म जमा किए जा चुके हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि में अभी 18 दिन बाकी हैं। फॉर्म अपलोड करने का काम भी जोरों पर शुरू हो गया है, अब तक 7.25 फीसदी फॉर्म अपलोड हो चुके हैं। इस बीच बिहार में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण पर बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा है कि यह एक विशेष अभियान है। बिहार में आखिरी बार वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण 2003 में हुआ था। यह एक स्वस्थ परंपरा है और इसे नियमित रूप से किया जाना चाहिए, अन्यथा हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की उम्मीद नहीं कर सकते। बिहार में बड़ा डेमोग्राफिक बदलाव हुआ है और लिस्ट के पुनरीक्षण के बाद चीजें साफ हो जाएंगी।

#7 जुलाई तक 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 36.47% ने फॉर्म जमा किए - चुनाव आयोग