सीमा पर ड्यूटी के दौरान कुएं में गिरने से BSF जवान की मौत

ममदोट/फिरोजपुर, 8 जुलाई (सुखदेव सिंह संगम) - भारत-पाकिस्तान सीमा पर ममदोट क्षेत्र में तैनात बीएसएफ जवान की देर रात ड्यूटी के दौरान मोटरसाइकिल कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवान को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक जवान की मौत हो चुकी थी। मृतक जवान की पहचान डालू राम के रूप में हुई है।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि डालू देर रात बीएसएफ चेक पोस्ट एल.एस. वाला (ममदोट) के पास लगी कंटीली तार के पास गश्त कर रहा था। इस दौरान अंधेरा अधिक होने के कारण जवान अनजाने में खेत में बने कुएं में गिर गया, जिससे उसके सिर व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आईं। ड्यूटी पर तैनात जवानों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत उसे कुएं से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। बी.एस.एफ. जवान हेड कांस्टेबल डालू राम राजस्थान के बाड़मेर जिले के निवासी थे।

#सीमा पर ड्यूटी के दौरान कुएं में गिरने से BSF जवान की मौत