अमृतसर में एक और नशा तस्कर का घर गिराया जाएगा 


अमृतसर, 10 जुलाई (रेशम सिंह) - पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ अभियान के तहत, अमृतसर पुलिस आज एक और नशा तस्कर के घर को गिरा  रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घर कोट खालसा इलाके में स्थित है, जहाँ पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में पुलिस आज दोपहर लगभग 1:30 बजे कार्रवाई करेगी और इस घर को गिराने की प्रक्रिया पूरी करेगी। गौरतलब है कि इससे पहले अमृतसर में 9 घर ढहाए जा चुके हैं और यह दसवाँ घर होगा।

#अमृतसर