तमिलनाडु के थूथुकुडी में श्रमिक संघ का प्रदर्शन


थूथुकुडी, 9 जुलाई -तमिलनाडु के थूथुकुडी में श्रमिक संघ के प्रतिनिधि सखायम ने बताया कि थूथुकुडी निगम के सभी चार क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों ने लंबे समय से लंबित मुद्दों पर न्याय की मांग करते हुए एक दिवसीय हड़ताल की है। 2017 की हरी झंडी के बावजूद सरकार ने वादे के मुताबिक बदलाव लागू नहीं किए हैं।
 कोलकाता में सड़कों पर आगजनी, रास्ता बंद
कोलकाता पुलिस ने वामपंथी दलों के यूनियनों द्वारा 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत 'भारत बंद' के दौरान सड़कों पर आगजनी की। ट्रेड यूनियनों का आरोप है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं।

# तमिलनाडु