कपिल शर्मा के कनाडा में खोले गए कैफे पर गोलीबारी
सरी (कनाडा), 10 जुलाई - मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में खोले गए एक कैफ़े में गोलीबारी हुई है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के हरजीत सिंह लाडी ने गोलीबारी की ज़िम्मेदारी ली है। सूत्रों के अनुसार, मामला कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से जुड़ा बताया जा रहा है। कपिल शर्मा ने हाल ही में सरी शहर में एक कैफ़े खोला है।
#कपिल शर्मा के कनाडा में खोले गए कैफे पर गोलीबारी