उप्र : झांसी और देवरिया जिलों में डूबने की कई घटनाएं सामने आई,तीन लोगों की मौ#त


झांसी/देवरिया (उप्र), 3 जुलाई – प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण झांसी और देवरिया जिलों में डूबने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। झांसी के टोड़ी-फतेहपुर में पथराई नदी में एक नाबालिग समेत दो लोग डूब गए।

टोड़ी-फतेहपुर के थानाध्यक्ष अतुल राजपूत ने बताया कि घासी राम पाल (45) अपने भतीजे अर्जुन (15) और राहुल (17) के साथ नदी के किनारे मवेशी चरा रहे थे। जब उनकी एक भैंस गहरे पानी में डूब गई तो तीनों उसे बाहर निकालने के लिए नदी में उतरे।

स्थानीय लोगों ने राहुल को बचा लिया लेकिन घासी राम और अर्जुन डूब गए। उनके शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे मानसून के मौसम में अपनी सुरक्षा के लिए नदियों और नालों के पास न जाएं।

#उप्र : झांसी