PM Modi ने मालदीव के उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
माले (मालदीव), 26 जुलाई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा वक्त में मालदीव के दौरे पर हैं। उन्हें मालदीव ने स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया है। नरेंद्र मोदी ने माले की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान कहा, ‘‘हमारे संबंधों की जड़ें इतिहास से भी पुरानी हैं और सागर जितनी गहरी हैं।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने पुष्टि की कि दोनों पक्ष जल्द ही द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देंगे और मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है।
पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी। वे मालदीव की बड़ी शख्सियतों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद आईटीईसी के पूर्व छात्रों और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। वहीं शाम स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लने के बाद, भारत के लिए प्रस्थान करेंगे।