PM Modi Bihar Visit :सम्राट चौधरी ने कहा- आर्थिक गतिविधियों को नई मजबूती मिलेगी
नई दिल्ली, 18 जुलाई - पीएम मोदी की बिहार दौरे पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री जिन विकास योजनाओं की सौगात देंगे, वह सिर्फ बुनियादी ढांचे का विकास नहीं, बल्कि रोजगार, उद्योग और बेहतर जीवन स्तर की दिशा में भी बड़ा कदम हैं। 7217 करोड़ की इन योजनाओं से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों को आपस में जोड़ने, परिवहन सुगमता और आर्थिक गतिविधियों को नई मजबूती मिलेगी।प्रधानमंत्री एनएच-319 (पूर्व में एनएच-30) के फोर लेन आरा बाईपास (असनी से बावनपाली तक) के शिलान्यास के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण सड़कों की भी आधारशिला रखेंगे। इसमें एनएच-319 पर परैया (बोधगया) से मोहनिया (कैमूर) तक के हिस्से को 4 लेन बनाने की योजना प्रमुख है। इसके अलावा एनएच-3330 पर सरवन-चकाई मार्ग का सुधार और पक्कीकरण के साथ दो लेन में चौड़ीकरण, साथ ही कटिहार जिले में एनएच-81 का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण भी शामिल हैं। ये सभी परियोजनाएं बिहार की कनेक्टिविटी को नई दिशा देंगी।