मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं:सीएम नीतीश कुमार
मोतिहारी, 18 जुलाई - सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करना हूं। आप सब जानते ही हैं कि 2005 से पहले क्या हाल था? 2005 से पहले जो सरकार थी, उसका हाल काफी बुरा हाल है। अब एनडीए पिछले 20 साल से काम कर रहे हैं। काफी विकास हुआ है। आज हमलोग कितना काम कर रहे हैं। वह लोग कितना पैसा लगाते थे विकास में? यह आप सबलोग जानते ही हैं। अब पीएम मोदी देश और बिहार के लिए कितना काम कर रहे हैं, वह आपलोगों को याद रखना चाहिए। शुरू से शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया। सात निश्चय योजना के जरिए भी कई काम हुआ। अब सात निश्चय दो के तहत युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी हमलोगों ने दे दिया है और 29 लाख लोगों को रोजगार दिया है। अब हमलोग अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य हासिल किए हैं।
सीएम नीतीश बोले- अब सब परिवार को मुफ्त में बिजली उपलब्ध
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को मुफ्त बिजली देने का एलान भी हमलोगों ने कर दिया था। 2005 से बिजली कहां रहती थी। पटना में भी आठ घंटे बिजली रहती थी। अब देखिए हमलोग कितना बिजली दे रहे हैं। हमलोगों ने तय कर लिया है कि अब सब परिवार को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना है। आज ही कैबिनेट मीटिंग रखे हैं। आज ही हमलोग इसमें तय करेंगे और आपलोगों के लिए इसे लागू कर देंगे।