बठिंडा :स्कूल वैन पलटी ,बच्चे सुरक्षित


 मेहराज, (बठिंडा), 18 जुलाई (सुखपाल मेहराज) – आज सुबह करीब 7 बजे रामपुरा फूल स्थित पाथफाइंडर ग्लोबल स्कूल के बच्चों से भरी एक वैन मेहराज के खेतों में पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि वैन में सवार कुल 34 बच्चे सुरक्षित हैं। जब यह हादसा हुआ तो आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग आ गए और बच्चों को वैन से बाहर निकाला। वैन चालक मौके से फरार हो गया।

#बठिंडा :स्कूल वैन पलटी