अमित शाह ने 21वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल कार्यक्रम के भारतीय दल में लिया हिस्सा
नई दिल्ली, 18 जुलाई - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 21वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल कार्यक्रम के भारतीय दल में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा, "आज मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिन्होंने ढेर सारे मेडल जीतकर भारत को गौरव दिलाया है। यहां पर ढेर सारे लोग हैं जो मेडल जीतकर आए हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मेडल नहीं जीत पाए। हमारे लिए सबसे बड़ी बात खेलना होता है। जीत और हार तो जीवन का हिस्सा होता है। लेकिन जीतने का लक्ष्य होना चाहिए और जीतना हमारी आदत होनी चाहिए और जब हम इसे अपनी आदत बनाते हैं तो हम उत्कृष्ट की ओर आगे बढ़ते हैं।
#अमित शाह
# अग्निशमन खेल कार्यक्रम
# भारतीय दल